Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

रन फॉर ग्रीन मैराथन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

आगरा - आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में रविवार से आगरा लोकसभा क्षेत्र की सांसद खेल स्पर्धा शुरू हो गई। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ केंद्रीय विधि एवं कानून मंत्री किरन रिजिजू आगरा कॉलेज रन फॉर ग्रीन मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

इसमें स्कूली बच्चों समेत करीब सात हजार लोग शामिल हुए हैं। सभी में जबरदस्त उत्साह है। मैराथन दौड़ का समापन एकलव्य स्टेडियम में होगा। 

केंद्रीय विधि राज्यमंत्री एवं आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल ने बताया कि मैराथन में शहर के स्कूलों, कॉलेजों के विद्यार्थियों के अलावा सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक संगठन आदि के सात हजार लोग शामिल हुए हैं। मैराथन के बाद स्टेडियम में मार्च पास्ट के साथ खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू होंगी। सभी खेलों में लगभग दो सौ तकनीकी अधिकारी और निर्णायक शामिल रहेंगे। 

समिति से जुड़े राहुल पालीवाल ने बताया कि पंद्रह खेलों में पांच हजार खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है। इनमें सबसे ज्यादा पंजीकरण बैडमिंटन में हुए हैं। पुरस्कार वितरण समारोह 24 नवंबर को अपराह्न दो बजे स्टेडियम में होगा।

INA NEWS DESK

Post a Comment

0 Comments