Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

पत्रकार विकास परिषद् की बैठक संपन्न

पत्रकार विकास परिषद् की बैठक संपन्न 

आगामी सम्मेलन को लेकर बनाई रणनीति


प्रयागराज
, 19 सितंबर 2021 |  पत्रकार विकास परिषद् की आवश्यक बैठक जनपद के नैनी क्षेत्र के पीएसी कॉलोनी के पास स्थित स्वयंबर गेस्ट हाउस में  दोपहर को संपन्न हुई। 
 बैठक में बतौर मुख्य अतिथि डी. के. मिश्र एवं राहुल बनर्जी मौजूद रहे। बैठक में  आगामी अक्टूबर माह में, जनपद में होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन को लेकर रणनीति बनाई गयी । बैठक में मुख्य अतिथि द्वारा संगठन के योजनाओं व उसके द्वारा किए गए पत्रकार ब समाज हित के कार्यों को उपस्थित पदाधिकारियों में जानकारियां आदान_ प्रदान की गयी। मुख्य अतिथि श्री मिश्र ने बताया कि संगठन द्वारा कई योजनाओं की शुरुआत कर पत्रकारों को मजबूती प्रदान करने का काम किया गया है। पत्रकार व उनके परिवार के लिए हाल ही में वाराणसी के राष्ट्रीय सम्मेलन में स्वर्गीय अमर शहीद जय शंकर दुबे एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ किया गया जो शायद पहली बार किसी पत्रकार संगठन ने ऐसी सेवाओं की शुरुआत की है।यही नहीं गरीब सदस्य पत्रकार के बहन_बेटियों के विवाह हेतु अनुदान, पत्रकार हेतु  जीवन बीमा, मेडिकल सहायता बीमा व आने वाले समय में मुफ्त बस सेवा का भी सौगात देने जा रही है जो पत्रकार को निश्चिंत होकर काम करने में मदद मिलेगी।
इस दौरान कई वरिष्ठ नागरिकों को सदस्यता अभियान से जोड़ते हुए सदस्यता ग्रहण कराई गयी। सदस्यता ग्रहण कराकर पदभार सौंपा गया जिनमें वरिष्ठ पत्रकार ए.के शुक्ला को पूर्वांचल संरक्षक , शिव प्रसाद तिवारी को प्रयागराज मंडल सलाहकार , आशीष शुक्ला  को जिला सलाहकार, श्रीमती अनुराधा सिंह  को महिला जिला अध्यक्ष  सहित श्रीमती सुधा त्रिपाठी व श्रीमती बबीता शर्मा  को सदस्यता ग्रहण करायी गयी | बैठक में मुख्यरूप से मंडल संरक्षक जे. पी मिश्रा, मंडल संयोजक आशीष मिश्रा, जिला संरक्षक सौभिक सरकार, जिला सहसंरक्षक नील कमल तिवारी जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि वरुण मिश्रा, जिला प्रचार मंत्री रोमित केसरवानी, बांदा जिला संयोजक रत्नेश शुक्ला,  प्रयागराज मीडिया प्रभारी अनिल गौतम एवं कार्यकारिणी सदस्य शुभम शर्मा एवं विनायक पांडेय,मनीष तिवारी समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे |

Post a Comment

0 Comments