Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

प्रधानमंत्री मोदी ने पीवी सिंधू की ऐतिहासिक जीत पर दी बधाई

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को टोक्यो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद शटलर पीवी सिंधू से फोन पर बात की और उन्हें ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी। वह अब दो ओलिंपिक पदक जीतने वाली एकमात्र भारतीय महिला बन गई हैं। ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, 'वेल प्लेड पीवी सिंधू! पीएम नरेंद्र मोदी ने पीवी सिंधू से बात की और टोक्यो 2020 में कांस्य जीतने पर उन्हें बधाई दी।'

मौजूदा विश्व चैंपियन पीवी सिंधू रविवार को दो ओलिंपिक पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय और देश की पहली महिला बन गईं। पहलवान सुशील कुमार दो ओलिंपिक पदक जीतने वाले पहले और एकमात्र अन्य भारतीय हैं, जिन्होंने 2008 बीजिंग और 2012 के लंदन ओलिंपिक में क्रमश: रजत पदक और कांस्य पदक जीता था।

बता दें कि सिंधू ने बैडमिंटन विमेंस सिंगल्स में चीन की ही बिंग जियाओ को सीधे गेम में हराकर कांस्य पदक हासिल किया। इसके साथ ही वह टोक्यो ओलिंपिक के बैडमिंटन विमेंस सिंगल्स में तीसरे स्थान पर रही। इससे पहले रियो ओलिंपिक 2016 में उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। 

Post a Comment

0 Comments