Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

उत्तर प्रदेश में एक्टिव केस दो लाख के करीब

लखनऊ - देश की सबसे अधिक आबादी वाले राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी स्ट्रेन ने इतना कहर बरपा दिया है कि सरकार का सारा प्रबंधन फेल होता जा रहा है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमण के कारण बीते 24 घंटे में 129 लोगों ने दम तोड़ा है जबकि शनिवार को संख्या 120 थी। प्रदेश में एक दिन में मौत के आंकड़ों का भी रिकॉर्ड बनता जा रहा है।

नाइट कर्फ्यू तथा वीकेंड लॉकडाउन के बाद भी उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे 30,596 नए मामले सामने आए हैं। यह भी एक दिन में सर्वाधिक नए केस मिलने का रिकॉर्ड है। अब उत्तर प्रदेश में एक्टिव केस 1,91,457 हो गए हैं। उत्तर प्रदेश भी एक्टिव केस के मामले में अब महाराष्ट्र के नजदीक आता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 2,36,492 सैम्पल की जांच की गयी।

उत्तर प्रदेश शासन में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महानगरों के अलावा छोटे जिलों में भी दो सौ बेड के कोविड अस्पताल बनाने के निर्देश दिए गए हैं।  


Post a Comment

0 Comments