दिल्ली में दिनदहाड़े महिला की गोली मारकर हत्या
दिल्ली : दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में बुधवार सुबह एक ऐसी वारदात सामने आई जिससे पूरा इलाका दहशत में है। मजनू का टीला इलाके में आज सुबह तकरीबन 7.00 बजे मीना तमांग नाम की 45 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश भी जारी है।पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में पता लगा है कि आज सुबह दो लोग बाइक पर आए और एक महिला पर गोलियां चला दीं। गोलियां लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला की इलाके में नमकीन-बिस्कुट और पानी की दुकान है।
जब उस पर हमला हुआ वह अपनी दुकान खोलकर अंदर से उसकी सफाई कर रही थी। बताया जा रहा है कि महिला नेपाल की रहने वाली थी। हालांकि महिला की हत्या का मकसद क्या है यह अभी सामने नहीं आया है।
INA NEWS DESK
No comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374