कानपुर - कानपुर में कल्याणपुर पुलिस ने बारासिरोही में करोड़ों के जमीन घोटाले में वांछित हिंदू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री अमित सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पार्वती बागला रोड निवासी कारोबारी ने एक साल पहले उसके खिलाफ कल्याणपुर थाने में धोखाधड़ी और जालसाजी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस के मुताबिक अमित सिंह का भूमाफिया की सूची में भी नाम शामिल किया जाएगा। एल्गिन मिल से रिटायर्ड एवं कारोबारी राधेलाल गोयल और उनकी पत्नी सुशीला ने बारासिरोही में कई बीघे जमीन खरीदी थी। इसके बाद परिवार समेत गाजियाबाद चले गए।कुछ दिनों बाद लौटे तो पता चला कि इंदौर निवासी दिव्यांश गोयल और उसके साथी जमीन पर कब्जा कर प्लाटिंग कर रहे हैं। 21 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज होने के बाद जांच में पता चला कि इन लोगोें ने फर्जी व्यक्तियों को खड़ा कर जमीन की पावर ऑफ अटॉर्नी अपने नाम करा ली।
बारासिरोही निवासी अमित सिंह पूरे खेल का मास्टर माइंड निकला। एसपी पश्चिम डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि सोमवार देर रात उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इसके बाद जेल भेज दिया गया।
INA NEWS DESK
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374