बांदा - जनपद के बबेरू कस्बे पर रोडवेज बस स्टैंड में बबेरु से दो बसों का संचालन किया गया है। जिसमें एक बस लखनऊ के लिए और दूसरी बस से मथुरा के लिए तय की गई। जिसका आज बबेरु विधायक चंद्रपाल कुशवाहा के द्वारा पूजा अर्चना कर नारियल तोड़कर दोनों बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया हैं।
वहीं इस मौके पर रमेश कुमार यातायात अधीक्षक बाँदा यातायात निरीक्षक गणेशी लाल चौरसिया सहायक यातायात निरीक्षक, रमेश कुमार वर्मा वरिष्ठ लिपिक परिवहन विभाग आर एम कार्यालय बांदा मौजूद रहे।वही बबेरु विधायक चंद्रपाल कुशवाहा ने बताया के क्षेत्र से बसों का संचालन लखनऊ और मथुरा कानपुर के लिए नहीं होता था। जब से यह रोडवेज स्टैंड बना है। तब से रोडवेज बसों का संचालन किया जा रहा है। वहीं मथुरा और लखनऊ की दो बसों का संचालन किया गया है। जिससे क्षेत्र की जनता को यात्रा करने में सहूलियत व सुविधा मिलेगी।
रिपोर्ट : बृजेश कुमार गुप्ता, बांदा
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374