Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

कोहरे के कारण ट्रक से भिड़ी रोडवेज बस, 13 घायल, 6 रेफर

रिपोर्ट : शिवकुमार, मैनपुरी

मैनपुरी - कुरावली रविवार की सुबह कोहरे के कारण ग्राम शरीफपुर के सामने जीटी रोड पर हाईवे से पीछे लौट रहे ट्रक में गढ़मुक्तेश्वर डिपो की रोडवेज बस की भिड़ंत हो गई जिससे रोडवेज बस में बैठी 13 सवारिया गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से 6 घायल को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

रविवार की सुबह लगभग 7:30 बजे घने कोहरे के कारण दिल्ली से आ रहा ट्रक सर्विस रोड पर निर्माणाधीन हाईवे पर चल गया। आगे रास्ता ना देख ट्रक चालक हाईवे से ट्रक को सर्विस रोड पर पीछे ले जाने लगा तभी अचानक दिल्ली की तरफ से आ रही गढ़मुक्तेश्वर डिपो की रोडवेज बस ट्रक में पीछे से टकरा गई। जिसमें रोडवेज बस का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया तथा बस में बैठे सोनम पुत्री नवीन निवासी ग्राम लालपुर सगोनी मैनपुरी, रामपाल पुत्र अमीर प्रसाद निवासी सदुआ पुर कन्नौज, मीना यादव पत्नी रविंद्र नई बस्ती छिबरामऊ  जनपद कन्नौज, अनिकेत पुत्र वेद प्रकाश निवासी लाल कुआं दिल्ली,  रोहित पुत्र राम प्रकाश दुबे मोती नगर दिल्ली ,

रजनेश कुमार पुत्र दादू राम निवासी ग्राम टाडा रायपुर जनपद कन्नौज, बस परिचालक इंद्रेश पुत्र शोभा लाल निवासी कानपुर, अशोक पुत्र कुंवर सिंह, माया देवी पत्नी अशोक  निवासीगण नई बस्ती पानी की टंकी के पास छिबरामऊ जनपद कन्नौज, 

प्रमोद कुमार पुत्र ओमकार सिंह निवासी ग्राम डांडा थाना भोगांव, बस चालक प्रमोद कुमार पुत्र महाराज सिंह कुतुबपुर भरथना इटावा

सुनील देशवाल पुत्र को चौधरी निवासी ग्राम तुलसेम, बेहरा जनपद सारसा आदेश पुत्र राम अवतार गोरिया बुर्जा तिर्वा जनपद कन्नौज गंभीर रूप से घायल हो गए। 

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रोडवेज बस से निकालकर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से सोनम, रामपाल , मीना यादव,  अनिकेत,  रोहित ,रजनेश को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। बचे घायल प्राथमिक उपचार करा कर अपने गंतव्य को रवाना हो

Post a Comment

0 Comments