Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

लोहाघाट की सलना-इजड़ा पेयजल लाइन टूटने से लोगों के सूखे हलक;

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : सलना-इजड़ा पेयजल लाइन टूटने से ग्राम सभा इजड़ा में चार दिनों से पेयजल के लाले पड़ गए हैं। लोगों को प्राकृतिक जल स्त्रोतों में अपनी बारी का इंतजार कर पानी ढोना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने शीघ्र पेयजल व्यवस्था सुचारू न करने पर जल संस्थान के खिलाफ आदोलन की चेतावनी दी है।

ग्रामीणों ने बताया कि सलना-इजड़ा पेयजल योजना की लाइन चार दिन से क्षतिग्रस्त है। इसके चलते गाव में पानी का संकट बना हुआ है। ग्रामीण नौले से सुबह-शाम पानी लाकर प्यास बुझा रहे हैं। नलों में पानी न आने से मवेशियों को भी प्यासा रहना पड़ रहा है। ग्रामीण गोपाल सिंह, प्रकाश चंद्र, रमेश सिंह, दीपक सिंह, सुमित सिंह, जगदीश चंद्र, केएन पंत, नवीन चंद्र, राजेंद्र कुमार, दीपक सिंह, पार्वती देवी, जानकी देवी, हीरा देवी आदि ने बताया कि योजना में आए दिन खराबी आने से ग्रामीण परेशान हो चुके हैं। उन्होंने शीघ्र पेयजल लाइन ठीक करने की माग की है। कहा कि जल्द पानी की आपूर्ति सुचारू नहीं की गई तो ग्रामीण खाली बर्तनों के साथ जल संस्थान कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी कई बार योजना की लाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी है। विभाग फाल्ट नहीं पकड़ पाता, जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ता है।

Post a Comment

0 Comments