इसरार अहमद, संवादाता - अंबेडकर नगर
अंबेडकरनगर: कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण के तीसरे चरण की तिथि निर्धारित हो गई है। आज गुरुवार एवं इसके अगले दिन शुक्रवार को टीकाकरण किया जाएगा। इसके बाद प्रत्येक गुरुवार और शुक्रवार को कोरोना योद्धाओं को टीका लगेगा। स्वास्थ्य विभाग ने अपने कर्मियों से आह्वान किया है कि समय से पहुंचकर टीका अवश्य लगवाएं।
28 जनवरी को जिला चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज समेत सभी नौ सीएचसी पर टीकाकरण होगा। इसमें अकबरपुर टांडा, बसखारी, जहांगीरगंज, रामनगर, भियांव, भीटी, कटेहरी स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं। प्रत्येक बूथ पर 100-100 कर्मचारियों को टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बीते 22 जनवरी को 1053 कोरोना योद्धाओं को टीका लगाया गया था।निजी कर्मचारी भी होंगे शामिल : जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. हेमंत कुमार ने बताया कि निजी क्षेत्र के कुल 11 हजार 635 स्वास्थ्य कर्मी हैं। अब तक 1287 को ही टीका लगाया गया। इस बार सरकारी कर्मचारियों के साथ ही निजी क्षेत्र में काम करने वालों को भी टीका लगाया जाएगा।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374