Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

भदोही में आवारा पशुओ क़ा प्रकोप

अर्जुन विश्वकर्मा, संवाददाता : प्रयागराज

भदोही : कोनिया क्षेत्र डीघ ब्लाक में आवारा पशुओ छुट्टा साँड क़ा प्रकोप इतना ज्यादा बढ़ गया है की कोनिया क्षेत्र के लोग खेत में बुआई तो करते है परन्तु आवारा पशुओ की वजह से उनका फसल नष्ट हो जाता है पहले कोनिया में नीलगाय क़ा नीलगाय क़ा आतंक हुआ करता था लेकिन अब नीलगाय कम देखने को मिलती है  

परन्तु इस समय आवारा पशुओ क़ा प्रकोप इतना ज्यादा बढ़ गया है की जिस खेत में घुसते है उस खेत की फसल को पूरी तरह नष्ट कर देते है  7मार्च 2020 को यहा के किसान पैदल चल कर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिए थे और अपनी फसल की सुरक्षा के लिए जिलाधिकारी से गुहार लगायी थी लेकिन लगभग 11माह बीत जाने के बाद भी कोई कोई बदलाव देखने को नही मिला युवाशक्ति के अध्यक्ष पवन तिवारी के नेतृत्व में आज पुनः किसान प्रतिनिधी मण्डल जिलाधिकारी से आवारा पशुओ से  छुटकारा पाने की गुहार लगायी कोनिया के किसान प्रतिनिधि मण्डल ने क़हा अगर जल्द से जल्द किसानो के फसल की सुरक्षा नही की गयी तो किसान भुखमरी पर आ जाएगे 

जिलाधिकारी (DM)ने बतया की जल्द ही आप सब की माग पूरी की जाएगी और उन्होने बतया की सीतामढ़ी में गौशाला बनाने की प्रक्रिया चल रही है इस मौके पर विजय मंटू रायसाहब सिंह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments