Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

Schools Reopen : 7 महीने बादफिर से शुरू हो रहे हैं यूपी के स्कूल

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में करीब 7 महीने बाद ऑफिस से स्कूल खुल रहे हैं, फिलहाल सरकार की तरफ से जारी किए गए दिशा-निर्देश में 9 से 12वीं तक के विद्यालय ही संचालित हो सकेंगे इसके साथ ही सभी विद्यालयों में कोरोना से बचने के लिए नियम एवं निर्देश दिए गए हैं 

विद्यालय में स्क्रीनिंग सैनिटाइजेशन, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ख्याल रखा जाएगा, क्लास अटेंड करने वाले छात्रों के लिए भी विशेष सावधानियां रखने को कहा गया है इसके साथ ही कक्षा में प्रवेश लेने से पहले छात्र को अपने अभिभावक से लिखित इजाजत लानी होगी

कोरोना के बाद फिर से शुरू हो रही कक्षाओं के लिए विद्यालय को इंतजाम करना और बच्चों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना कॉलेज प्रबंधन के लिए मुश्किल एवं चुनौती भरा काम है, 

कोरोना संकट के बाद विद्यालयों के पास बजट और स्टाफ की कमी है हालांकि सभी जिम्मेदार विद्यालय इन मुश्किलों का समाधान एवं संसाधन तलाशने में जुट गए हैं, आपको बता दें कि कोविड-19 के चलते 13 मार्च के बाद से विद्यालय बंद थे जिसके बाद 24 मार्च से लॉक डाउन की वजह से सभी विद्यालय बंद करने का आदेश था 

उत्तर प्रदेश सरकार ने  सभी विद्यालयों को दो पालियों में विद्यालय संचालित करने का आदेश दिया है, जिसमें प्रथम पाली में सुबह 8:30 से दोपहर 11:30 तक 9 एवं 10 की कक्षाएं व 12:30 से 3:30 बजे तक 11 एवं 12 की कक्षाओं को संचालित करने का आदेश दिया है, इसके साथ ही सभी विद्यालयों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी हिदायत दी गई है 

सभी शिक्षकों के लिए कोविड-19 का टेस्ट एवं विद्यालय में उपस्थित होने की सूचना भी अनिवार्य किया गया है प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देश में सभी विद्यालयों में मेडिकल रूम होने का निर्देश दिया गया है !!

Post a Comment

0 Comments