Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

पिता चलाते हैं ट्रक, सिपाही बेटी बनी मिशन शक्ति की ब्रांड

उन्नाव : प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती जरूरत होती है सिर्फ निखारने की, ऐसा ही वाकया उन्नाव से भी सामने आया है, जहां पर ट्रक चालक  केदारनाथ यादव की बेटी सिपाही अनीता यादव उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति की ब्रांड मिस्टर बन गई है 

उन्हें 75 जिलों में से चयनित किया गया है, प्रदेश के कोने कोने में मिशन शक्ति की हार्डिंग पर अनीता यादव की तस्वीर लगाई गई है, सुल्तानपुर के कादीपुर गांव में गरीब परिवार में ट्रक चालक केदारनाथ यादव की बेटी अनीता 2016 में सिपाही के पद पर भर्ती हुई थी

वर्तमान में सुनीता यादव उन्नाव के सदर कोतवाली में तैनात हैं और वह अपने कर्तव्य का पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ पालन कर रही है, गरीब परिवार में पली-बढ़ी अनीता यादव गरीबी को और बेबशी को अच्छी तरह महसूस करती हैं, यही वजह है कि अनीता अपने वेतन से कुछ हिस्सा गरीब मजबूर एवं लाचार माता-पिता के बच्चों को पढ़ाने में खर्च करती हैं 

अपने वेतन से ही वह गरीब बच्चों को कपड़े देती हैं कॉपी किताब देती हैं और खानपान की वस्तुएं उपलब्ध कराती हैं, इसके साथ ही अनीता अपनी 4 साल की नौकरी में पुलिस विभाग द्वारा सौंपे गए सभी कार्यों में अव्वल रही है 

उत्तर प्रदेश में 140 महिला सिपाहियों के नाम की सूची तय की गई थी जिनके अच्छे कार्य एवं उनकी कर्तव्यनिष्ठा के आधार पर महिला सिपाही चयनित की जानी थी उनमें से अनीता यादव प्रथम स्थान पर सिलेक्ट हुई हैं

अनीता के साथ थी उन्नाव की शिक्षिका उन्नाव के सोहरामऊ स्थित प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका स्नेहिल पांडे को भी चयनित किया गया है

Post a Comment

0 Comments