दबंगों ने महिलाओं पर किया हमला
रिपोर्ट - कमलेश गुप्ता संवाददाता प्रयागराज INA NEWS
प्रयागराज - हंडिया तहसील के उतराव थाना अंतर्गत आने वाले महमजीया ग्राम सभा की रहने वाली नुर आयसा बेगम उर्फ़ बेबी का आरोप है कि बीते शुक्रवार की शाम तकरीबन 10:00 बजे अपनी बड़ी बहन यासमीन बेगम व पुत्री रेहाना परवीन और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर में बातचीत कर रहे थे कि उसी समय जमीनी रंजिश को लेकर गांव के ही रहने वाले सहाने पुत्र अब्दुल, सुल्ताना ,अनवर दिलशाद ,इरफान,अजयाद, उबेद जैद ,सोहेल आदि लोगों ने एक राय होकर अचानक पहुंच कर मेरी लड़की के साथ छेड़छाड़ करने लगे और साथ ही घर में जितनी भी मोबाइल देखें उन्हें उठाकर अपने पास रख लिया और मेरे बहन के गले में पढ़े दो तोले का चैन भी छीन लिया जब हम लोगों ने इसका विरोध किया
तो हम लोगों को लाठी-डंडे व राड से पीटने लगे जब हमारी बेटी ने वीडियो बनाने की कोशिश की तो उस मोबाइल को भी तोड़ दिया जब हम एफ आई आर लिखवाने के लिए थाने पहुंचे तो वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने हमारी तहरीर को बदलवा कर जबरन अपने मन मुताबिक करीब दिलवाया और हम लोगों को बताया गया कि आप लोग घर जाइए कार्रवाई जल्द से जल्द होगी लेकिन 5 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और पुलिस अब तक एक भी बार नहीं आई वहीं आरोपी यह भी धमकी दे रहे हैं कि केस वापस ले लो वरना तुम्हें और तुम्हारे परिवार के लोगों को जान से मार देंगे
कोई टिप्पणी नहीं