NEELAM MAHEE - INA NEWS
लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने हत्या करने वाले महिला को गिरफ्तार कर लिया , गोरखपुर के रहने वाले दुर्गेश यादव को दबंगों ने निर्वस्त्र करके कर के और वीडियो बना के गोलीमार के हत्या कर दी, पैसे के लेन-देन को लेकर किसी तरीके से आरोपी महिला और अपराधी पूरी मित्र के साथ मारपीट करने के बाद और उसे पट्टे से बाद कर गोरी मार देते हैं जानकारी के मुताबिक लखनऊ के सेक्टर 14 कालोनी में रहने वाला किराए पर दुर्गेश यादव के घर मिलने आए हुए व्यक्तियों ने मारपीट कर निर्वस्त्र पट्टे से बांधकर दुर्गेश यादव की हत्या कर देते हैं हालाकि पुलिस ने उसको ड्रामा मैं भर्ती करवाया था
जहां पर दुर्गेश यादव की मौत हो हो गई इसके बाद पुलिस ने अपराधियों को तलाश करते हुए आरोपी मनीष यादव और महिला पलक ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया अपराधी ने बताया कि पैसे की लेन-देन को लेकर हत्या हुई , हत्या से पहले अपराधियों ने दुर्गेश यादव का एक वीडियो भी बनाया अपने बचाओ के लिए हालाकि वीडियो आरोपियों के पास से बरामद किया गया है जिसको यह अपनी बचाओ के लिए बनाए थे
अपराधियों ने पहले दुर्गेश यादव को निर्वस्त्र किया ,उसे मारा पीटा फिर उसे पट्टे से बांध गया , बरामद हुए वीडियो में एक महिला लगातार मृतक को मारती हुई रुपए के बारे में पूछ रही थी जिसका नाम पलक ठाकुर है, मृतक दुर्गेश यादव के घर आरोपी मनीष यादव और पलक ठाकुर पैसे का लेन-देन का हिसाब लेने दुर्गेश यादव के घर गए थे क्योंकि अपराधी मनीषा दो और पलक ठाकुर दुर्गेश यादों वापस ले काम करते थे, वे अपने बचाओ के लिए वीडियो बना रहे थे जो जरुरत पड़ने पर सबूत के तौर पर दिखाया जा सकता लेकिन इस दौरान आरोपी मनीष यादव ने गुस्से में आ कर मृतक दुर्गेश यादव को गोली मार दी जिससे दुर्गेश यादव की ड्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374