Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

अधिवक्ता विकास सिंह से मिली सुशांत की तीन बहने होगी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस

 INA NEWS DESK

सुशांत सिंह राजपूत के केके सिंह अधिवक्ता   विकास सिंह कहां की मामले में लगातार हो रहे कानूनी पहलूओ पर सुशांत सिंह राजपूत की बहनों से बात हुई है जिसका खुलासा आज शाम प्रेस मीडिया के सामने करेंगे सुशांत सिंह राजपूत के केस दिन पर दिन पेचीदा होता जा रहा है केस में अलग-अलग एंगल पर जांच कर रही हैं , रिया और उसकी फैमिली से लगातार पूछताछ जारी है साथ ही सुशांत सिंह राजपूत करीबियों से भी पूछताछ जारी है किसी भी सुशांत सिंह राजपूत के बहने नीतू ,मीतू  और प्रियंका   अधिवक्ता विकास सिंह से मिली


अधिवक्ता विकास सिंह से मिली सुशांत सिंह राजपूत की तीन बहने

विकास सिंह से उन्होंने पूरे मामले पर उनसे की बातचीत बता दे कि सुशांत सिंह की एक बहन प्रियंका और बहनोई दिल्ली हाईकोर्ट में वकालत भी करते हैं सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह अधिवक्ता विकास सिंह ने कहा मामले में लगातार हो रहे  बदलाव और कानूनी पहलुओं पर सुशांत सिंह राजपूत की बात हुई  वो इसका खुलासा करेंगी , प्रेस मीडिया के सामने करेंगे सूत्रों के मुताबिक घंटों बातचीत कोई इस दौरान जांच के विभिन्न पहलओं और  रणनीति पर सुशांत सिंह के परिजनों और अधिवक्ता विकास सिंह के बीच बात की

Post a Comment

0 Comments