महिला की वकील के चेम्बर पर पिटाई | रामपुर
INA NEWS DESK
रामपुर - रामपुर कचहरी में आज तारीख पर आई महिला के पति को लेकर चल रहे विवाद कुछ कहासुनी हो गई जिस पर महिला के पिता का आरोप है वहां बैठे मुंशी में गाली गलौज कर बात कर रहे थे मना करने पर कुर्सी उठाकर हम पर मारी और मेरी बेटी के सिर पर लग गई जिससे उसके सिर में चोट आई है कचहरी में झगड़ा होता देख तुरंत मौके पर पुलिस पहुंच गई यह सारा मामला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने हो रहा था ।
महिला का अपने पति से विवाद चल रहा था जिसको लेकर वकील साहब के चेंबर पर महिला व उनके पिता पहुंचे थे महिला रामपुर के सिविल लाइन रोशनबाग की रहने वाली बताई गई है।
घायल को पुलिस सिविल लाइन थाने ले गई इस मामले में जब हमने सिविल लाइन कोतवाल साहब थे जब बात की तो उन्होंने बताया कि इस वकील साहब के चेंबर पर यह घटना हुई है उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आगे की कार्रवाई विवेचना के आधार पर की जाएगी ।
INA NEWS DESK
कोई टिप्पणी नहीं