बहराइच में पेड़ से टकराई एक शिक्षक की मौत, दो घायल
NEELAM MAHEE INA NEWS DESK
बहराइच - जिले के कतर्नियाघाट के जंगल में शनिवार की देर शाम मार्कसीट सत्यापन कराकर मिहींपुरवा से लौट रहे शिक्षकों की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो को गंभीर चोटें आई है।
दरअसल, ब्लॉक मुख्यालय पर इन दिनों प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक स्कूलों का मार्कसीट सत्यापन कार्य चल रहा है । सुजौली क्षेत्र अंतर्गत कारीकोट न्यायपंचायत के अलग-अलग विद्यालयों में तैनात शिक्षकों की ड्यूटी सत्यापन कार्य में लगी हुई है।
शनिवार देर शाम करीब सात बजे सुजौली क्षेत्र के तीन शिक्षक ड्यूटी से सिंचाई कालोनी गिरिजापुरी स्थित अपने आवास पर अपनी निजी कार यूपी 20 RK 3808 से लौट रहे थे । तभी बिछिया मिहींपुरवा मार्ग पर निशानगाड़ा एसएसबी कैम्प के निकट कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
कार सवार शिक्षक हरिदर्शन सहायक अध्यापक सीताराम पुरवा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार चालक शिक्षक संदीप कुमार, सहायक अध्यापक आनंदनगर बरखड़िया व धर्मेन्द्र कुमार सहायक अध्यापक राजेंद्र सिंह पुरवा कारीकोट को गंभीर चोटें आई।
कोई टिप्पणी नहीं