Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

बारिश के बाद मुंबई के कई इलाकों में जाम, 2 बजे के करीब हाईटाइड की चेतावनी


मायानगरी मुंबई एक बार फिर तेज बारिश का शिकार हुई है. बुधवार से ही मुंबई में तेज बारिश के कारण जगह-जगह पानी भर गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बारिश के कारण बुरा हाल है. बुधवार को लगातार बारिश होने के कारण शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया, सब यातायात ठप हो गया, जहां लोग थे वहां ही फंस गए. हालात ये हैं कि सिर्फ 12 घंटे में ही मुंबई के कोलाबा इलाके में इतनी बारिश हो गई जितनी 46 साल में नहीं हुई थी. गुरुवार को भी मुंबई में तेज बारिश का अलर्ट जारी है और तेज हवाएं चलने की बात कही गई है.
 तेज हवा और भारी बारिश के कारण मुंबई के अलग-अलग इलाकों में पेड़ गिर गए हैं. BMC के पास ऐसी करीब 150 शिकायत आई हैं, एक-एक करके पेड़ों को हटाया जा रहा है.
 भारी बारिश के अगले दिन मुंबई के कई इलाकों में जाम की स्थिति है. मुंबई-नासिक हाइवे पर काफी लंबा जाम लगा है, इसके अलावा कल्याण भिवंडी बाईपास, मुंब्रा बाईपास पर भी गाड़ियों की लंबी लाइन है.

ina news desk


Post a Comment

0 Comments