INA NEWS DESK
प्रयागराज - हंडिया तहसील के अंतर्गत आने वाले पावर स्टेशन हंडिया में आज दिनांक 18 /8 /2020 को उप केंद्र हंडिया पर संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर समस्त कर्मचारी नियमित संविदा खंड कार्यालय हंडिया के द्वारा वि0 म0 प0 संगठन द्वारा सर्कुलर के अनुसार सरकार को जगाने हेतु 1 घंटे का कार्य बहिष्कार किया गया समय 2:00 से 3:00 तक कार्य बहिष्कार रहा जिसकी अध्यक्षता फूलचंद यादव के द्वारा किया गया धरने में उपसचिव कर्मचारी एवं पदाधिकारी
अशरफ अली खंडिया मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह खंडी अध्यक्ष फतेह मोहम्मद कार्यवाहक अध्यक्ष भूलन प्रसाद ओ खंडी अध्यक्ष मनोज कुमार उपखंडीय मंत्री अनुज कुमार(करिया) संविदा मंत्री तथा सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे और उन्होंने कहा कि अगर सरकार अपने निजी करण के फैसले को वापस नहीं लेती तो इस से भी बड़े पैमाने पर समस्त कर्मचारी व पदाधिकारी का बड़े पैमाने पर हड़ताल करेंगे और अपने हक की लड़ाई लड़ेंगे वही समस्त कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार से निजी करण वापस करने के लिए आवाज उठाई
रिपोर्ट कमलेश संवाददाता प्रयागराज
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374