Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

एनएचआई विभाग की लापरवाही से सिंचाई विभाग के कर्मचारी की हुई मौत

INA NEWS  DESK -

  प्रयागराज  -  हंडिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बासुपुर चौराहे के पास हंडिया पॉलिटेक्निक के  सामने नाले में गिरने से एक सिंचाई कर्मचारी की मौत हो गई आपको बता दें हंडिया थाना अंतर्गत बाला निवासी लक्ष्मी शंकर भारतीय पुत्र स्वर्गीय बरम दिन भारतीय उम्र 52 वर्ष सोमवार की शाम लगभग 4:00 से 5:00 बजे घर से कुछ जरूरी कार्य के लिए हंडिया गए थे रास्ते में लौटते समय उनकी साइकिल लड़खड़ा कर नाले में गिर गई जिससे वह नाले में जा गिरे सर में चोट लगने वह पानी में डूबे रहने की वजह से उनकी मृत्यु हो गई जब सुबह लोगों ने देखा तो इसकी जानकारी कोतवाली हंडिया को दी जिसके बाद घटना की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई घटनास्थल पर लोगों की कतार लग गई स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक लक्ष्मी शंकर भारतीय सिंचाई विभाग में ट्यूबेल आपरेटर के पद पर कार्यरत था घटना की जानकारी मिलते परिवार में  कोहराम मच गया 


वही पत्नी बरम देवी वह बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है मृतक के पांच बेटे और पांच बेटियां हैं जिनमें से बड़ा बेटा इंद्रेश कुमार पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर बनारस में तैनात है वहीं पर  हंडिया कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर अग्रिम कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं क्षेत्रीय लोगों ने एनएचआई का विरोध किया और कहा कि हंडिया में अधिकतर सड़क दुर्घटना एनएचआई की लापरवाही से होती है आए दिन कोई न कोई दुर्घटनाएं होती रहती हैं एनएचआई की लापरवाही इतनी ज्यादा है कि ना तो नालो पर ढक्कन डाले गए हैं नाही सड़क के गड्ढे की मरम्मत की जा रहे हैं और ना ही सड़क की छिररियो को साफ किया जा रहा है वही भाजपा युवा मोर्चा के हडिया मंडल के मंडल अध्यक्ष सूबेदार गुप्ता निखिल ने बताया कि बगल में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना की वारदात कैद हुई है जिसमें साफ दिख रहा है कि नाले के ढक्कन खुले होने की वजह से क्या घटना हुई जिसके जिम्मेदार एन एच आई के आला अधिकारी हैं

रिपोर्ट - कमलेश संवाददाता प्रयागराज 



Post a Comment

0 Comments