Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

UP : पिंकी को बनाया आफरीन, दो बीवियां रहते 12 साल छोटी आदिवासी युवती से जबरन निकाह - INA NEWS

सोनभद्र : सोनभद्र के दुद्धी के बघाडू गांव में जिस बेटी के लिए पिता ने बृहस्पतिवार को मीडिया के सामने आकर गुहार लगाई थी, अब उसकी पहचान भी बदल गई है। पिंकी से आफरीन बनी युवती के अनपरा क्षेत्र में रहने की बात सामने आई है। आरोप है कि आजम ने उसे झांसा देकर अपने जाल में फंसाया और पहले से दो बीवियां रहते उसने पिंकी से शादी की।

प्रकरण को लेकर पुलिस और एजेंसियां अपने स्तर से जानकारी जुटाने में लगी हुई हैं। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष ने भी उच्चस्तरीय जांच की जरूरत जताई है। बताया कि बघाडू के साथ अन्य जगहों पर ऐसे कितने मामले हैं, इसकी सूची बनाई जा रही है। 

बता दें कि बघाडू निवासी अशर्फीलाल ने बृहस्पतिवार को तहसील मुख्यालय पर अपनी शादीशुदा बेटी को जबरिया उठाकर घर से ले जाने और धर्म परिवर्तन कराते हुए उससे शादी रचाने का आरोप लगाया था। सूत्रों के मुताबिक यह प्रकरण वर्ष 2022 का है।  जिस पिंकी से शादी कर आफरीन नाम दिया गया वह अपने छह भाई-बहनों में पांचवें नंबर की थी। अशर्फीलाल के मुताबिक, 10 मई 2022 को उन्होंने अपनी बेटी की शादी दुद्धी के कटौंधी में की थी।

तीन जुलाई 2022 को जबरिया घर से उठा ले गया था आजम

आरोप है कि उससे 12 साल बड़े आजम ने उसे झांसा देकर अपने जाल में फंसाया और उनके विरोध के बाद भी तीन जुलाई 2022 को उसे जबरिया घर से उठा ले गया। पिता ने 8 जुलाई 2022 को दुद्धी कोतवाली में आजम, उसके भाई आलम और चाचा बशीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी, मगर पुलिस ने बालिग बता 42 दिन में 20 अगस्त को फाइल बंद कर दी।
 
आजम ने पिंकी से पहले दो शादी और कीं

दावा किया जा रहा है कि जिस आजम ने आफरीन बन चुकी पिंकी से शादी रचाई थी उसने पहले से झारखंड के नगर उंटारी (गढ़वा) की इशरत और महुली इलाके के रेबुन्निशा से भी शादी कर रखी थी। कनहर परियोजना के जरिए लिए गए विस्थापन लाभ में भी रजिया के नाम का इस्तेमाल किया गया।

तहसीलदार न्यायालय से 10 सितंबर 2016 को जारी आदेश के मुताबिक, बघाडू गांव स्थित रजिया के नाम वाले कुल छह गाटा रकबा 0.4049 हेक्टेअर वाली जमीन अधिशासी अभियंता कनहर नहर परियोजना खंड पंचम दुद्धी के जरिए परियोजना के नाम विक्रय की गई थी।

Post a Comment

0 Comments