Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

Ramadan 2020 आज से शुरू हुआ रमजान का पाक माह, पीएम मोदी ने दी मुबारकबाद

नई दिल्ली : आज से रमजान का पाक महा शुरू हो गया है, आज  पहला रोजा है, इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुसलमानों को बधाई देते हुए कहा कि रमजान मुबारक! 

मैं सभी की सुरक्षा के लिए , कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं। यह पवित्र महीना अपने साथ दया, सद्भाव और करुणा लेकर आए। हम COVID19 के खिलाफ चल रही लड़ाई में एक निर्णायक जीत हासिल करें और एक स्वस्थ दुनिया बनाएं। 

29 यां 30 दिन का रखते हैं रोजा  

मुस्लिम समाज के लोग रमजान के महीना यानी चांद की तारीख के अनुसार 29 या 30 दिन के रोजे रखते हैं। रमजान हिजरी कैलेंडर के इस नौवें महीने में आता है। 

रोजा एक ऐसा व्रत होता है, जो सूर्योदय से पहले शुरू होता है और सूर्यास्त तक चलता है। जो लोग रोजा रखते हैं, वो शहरी और इफ्तार के बीच कुछ भी नहीं खा-पी सकते हैं। 

सहरी सुबह का खाना होता है, जो व्रत शुरू होने से पहले खाया जाता है। वहीं, इफ्तार दिनभर उपवास पूरा होने पर शाम के वक्त किया जाता है। इफ्तार का मतलब व्रत तोड़ना होता है।

INA NEWS DESK

Post a Comment

0 Comments