आजमगढ़ - जिला में कोरोना संदिग्धों की संख्या 800 के पार पहुंच गई है। वहीं शुक्रवार को 124 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट जिले में पहुंची हालांकि सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। जिससे स्वास्थ्य महकमा के साथ ही जिला प्रशासन ने राहत की सांस लिया है। शुक्रवार को शहर के 31 लोगों के साथ कुल 48 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे।
CMO डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को मुख्य रूप से डोर टू डोर सर्वे के दौरान शहर में चिन्हित किए गए लोगों की सैंपलिंग करबाई गई। जिसमें शुक्रवार को भेजे गए सैंपल में से 31 शहर के तथा शेष राजकीय मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल के कलेक्शन सेंटर से भेजे गए थे। जिले में अब कोरोना संदिग्धों की कुल संख्या 842 हो गई है। अब जिसमें 623 की रिपोर्ट आ चुकी है। इसमें 615 निगेटिव व 8 पॉजिटिव रहे है। 7 पॉजिटिव में तीन मरीज जो आंध्र प्रदेश, तेलंगाना व गाजियाबाद के थे परी तरह से अब ठीक हो चुके है जिनको शेल्टर हाउस में रखा गया है।
INA NEWS DESK
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374