आगरा - आगरा पुलिस लाइन में खाना बनाने वाला (फॉलोअर) संक्रमित मिला है , फॉलोअर में कोरोना मिलने से पुलिस लाइन आगरा में हड़कंप मचा हुआ है। इसके साथी फॉलोअरों की भी अब जांच कराई जाएगी। लेकिन अब संक्रमित के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार हो रही है।
जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बतया कि शुक्रवार को कुल 13 नए संक्रमित केश फिर मिले हैं। इनसे कुल संख्या 348 पर पहुंच गई है। उधर, अप्रैल में लगातार 24वें दिन कोरोना के मरीज मिले हैं। पुलिस में पहली बार कोई संक्रमित मिला है।
INA NEWS डेस्क
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374