SUNNY VERMA : HARIDWAR
ब्रह्मपुरी क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री और हरिद्वार विधायक मदन कौशिक द्वारा बांटे जा रहे राशन को लेकर लोगों ने विरोध जताया स्थानीय निवासियों का कहना है कि राशन हमने इसलिए वापस किया है इस राशन में सिर्फ आटा चावल चीनी और दाल ही थी और इस पर कोई भी मसाले नहीं थे हम मजदूर लोग हैं खाना बनाने का सामान कहां से लायेगे क्योंकि लॉक डाउन लगने की वजह से हम बेरोजगार हैं इस राशन को बांटने में हमारे साथ भेदभाव किया गया क्योंकि पास के ही वार्ड में राशन की मात्रा ज्यादा थी और उसमे सारा सामान दिया गया है मगर जो हमें राशन दिया गया है उसमें सामान की मात्रा कम है इस वजह से हमने राशन को वापस कर दिया
वहीं स्थानीय निवासियों के आरोपों को गलत बताते हुए बीजेपी कार्यकर्ता पूनम का कहना है कि राशन का वितरण करने में हमारी तरफ से किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जा रहाइस क्षेत्र में जो राज्य शासन बांटा जा रहा है वह हमारे पास आया है और इसमें हमें नहीं पता कि क्या समान है इस क्षेत्र में तकरीबन 1600 पर्चियां बाटी गई है यहां पर कुछ लोगों ने राशन को लेकर विवाद खड़ा कर दिया और 45 लोगों ने राशन को वापस किया हैऔर साथ ही इस राशन में से सामान भी निकाला गया है इनका कहना है कि इनको हमसे राशन लेना ही नहीं चाहिए था अगर वापस करना था तो या राशन मंत्री मदन कौशिक द्वारा बांटा गया है
राशन वितरण को लेकर लोगों का यह भी आरोप है कि क्षेत्र के पार्षद जो कांग्रेस पार्टी से थे उनकी मौत हो जाने की वजह से उनके क्षेत्र में राशन कम मिल रहा है जबकि चंद कदम की दूरी पर दूसरे वार्ड में अधिक राशन बांटा जा रहा है अब देखना होगा शासन और प्रशासन लोगों द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर क्या कार्रवाई करता है क्योंकि हरिद्वार में लगातार राशन वितरण को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं कि स्थानीय नेता अपने चहेतों को भारी मात्रा में राशन दे रहे हैं मगर स्थानीय लोग और जरूरतमंद लोगों तक राशन नहीं पहुंच रहा है
INA NEWS DESK
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374