#ina #inanews #inanewstv
श्री रमेश मिश्र , उत्तर प्रदेश के सीनियर आई०ए०एस० ऑफीसर है जिन्होंने अपनी जिन्दगी समाज सेवा, गरीब, बंचित समाज और होनहार लोगो के लिए निकाल रहे है
कई जनपद मे एस० डी० एम , सीडीओ, और जिलाधिकारी , उत्तर प्रदेश सचिवालय मे सचिव, एवं कई विभाग मे महानिदेशक रहने पर भी अपना समय गरीबो को पढाने, उन्हें जागरूक करने, देश के लिए खेलने, और उनमें सामाजिक जाग्रति ला रहे है
रिपोर्ट : उदय सिंह यादव, संपादक , INA NEWS
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 60 से अधिक नए मामले सामने आने के साथ शनिवार को यह संख्या बढ़ कर 315 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने शनिवार को देर रात कहा, ‘21 मार्च को देश में अबतक सत्यापित मामलों की कुल संख्या 315 हो गयी है जिनमें विदेश नागरिक भी हैं।’
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 60 से अधिक नए मामले सामने आने के साथ शनिवार को यह संख्या बढ़ कर 315 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने शनिवार को देर रात कहा, ‘21 मार्च को देश में अबतक सत्यापित मामलों की कुल संख्या 315 हो गयी है जिनमें विदेश नागरिक भी हैं।’
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374