Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

कोर्ट में आपस में ही मारपीट पर उतर आए CBI अधिकारी!

DESK : CBI बनाम CBI का मामला. वही. राकेश अस्थाना वाला. मामले में रॉउज एवेन्यू कोर्ट में आज यानी 28 फरवरी को सुनवाई हुई, सुनवाई के दौरान केस से जुड़े जांच अधिकारी आपस में ही भीड़ गए. कोर्ट रूम में ही. इसी मामले में राकेश अस्थाना को सीबीआई की तरफ से कोर्ट ने क्लीन चिट दे दी थी.
 
अच्छा तो कौन-कौन से जांच अधिकारी भिड़े? पहले जांच अधिकारी (आईओ) अजय कुमार बस्सी और दूसरे आईओ सतीश डागर. आपस में ही. खबर चली कि मामला हाथपाई तक पहुंचने लगा. कोर्ट ने दोनों को जमकर हड़काया.
 
क्या हुआ था?
 
पहले आईओ अजय कुमार बस्सी कोर्ट को अपनी जांच के बारे में जानकारी दे रहे थे. यहीं पर सतीश डागर ने उन्हें रोका. कहा कि बस्सी जो कह रहे हैं वो केस डायरी में नहीं लिखा है. इसी बात पर दोनों में बहस होने लगी. कायदे वाली. फिर बात बढ़ी.
अजय कुमार बस्सी ने कोर्ट से कहा कि सतीश डागर ने पहले से ही मन बना लिया था कि राकेश अस्थाना को क्लीन चिट देनी है. सतीश डागर ने आपत्ति दर्ज कराई. कहा कि इसके पहले राकेश अस्थाना को इसलिए हटा दिया गया था क्योंकि जांच पक्षपातपूर्ण थी. बस्सी ने कहा कि राकेश अस्थाना के खिलाफ सबूत ठोस थे.

Post a Comment

0 Comments