Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

किराने व स्टॉल की दुकानों पर बिक रहा है अवैध रूप से पेट्रोल, प्रशासन मौन

गजेन्द्र वर्मा शिवपुरी 

शिवपुरी ब्यूरो।  किराने व स्टॉल की दुकानों पर बिक रहा है अवैध रूप से पेट्रोल-डीजल

बैराड़ में परचून की दुकानों पर सड़क किनारे रखकर प्लास्टिक की कटि्टयों में भरकर बेचने के लिए रखे हुए हैं।   इसके अलावा बैराड नगर व इसके आस-पास के गांवों व कस्बों में भी पेट्रोल दुकानों के सामने रखकर बेचा जा रहा है। जिससे न केवल हादसों में बढ़ोत्तरी कर रहे हैं बल्कि मिलावट पदार्थ बेचकर वाहनों को नुकसान पहुंचाने के अलावा महंगे दाम वसूलकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं।

अवैध क्रय विक्रय व भंडारण पर प्रतिबंध बेअसर

डीजल व पेट्रोल जैसे पदार्थों को दुकानों पर रखकर बेचने पर विस्फोटकों के अवैध क्रय विक्रम और भंडारण पर प्रतिबंध के आदेश भी बेअसर साबित हो रहे हैं, इसके बाद भी जिले में पेट्रोल डीजल के अपडेट कारोबारियों में कोई ध्यान नहीं है।

महंगा बेचते हैं पेट्रोल
परचूने की दुकानों पर 90 से 100 रुपए प्रति लीटर बेच रहे हैं पैट्रोल, परचूने की दुकानों पर पेट्रोल रखकर बेच रहे दुकानदार पेट्रोल को महंगा देने के साथ मिलावटी बेचते हैं, इसके आलावा बोतलों व पन्नी में भी भरकर देते हैं जिससे हादसे होने की आशंका रहती है।


Post a Comment

0 Comments