Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

इस अंतिम सवाल के जवाब ने गुंजन को बना दिया विंटर क्वीन, अब विश्व सुंदरी बनना है सपना


INA NEWS मनाली (कुल्लू) : शरद उत्सव मनाली 2020 में विंटर क्वीन बनी हिमाचल के मंडी जिला के सरकाघाट की गुंजन सकलानी का सपना मिस विश्व सुंदरी बनना है। गुंजन ने कहा कि सफलता से हमें खुशी मिलती है। इससे हमारी आगे बढ़ने की प्रेरणा कम होती है।


असफलता हमें सफलता के लिए प्रेरित करती है और हम लक्ष्य की ओर मजबूती से बढ़ते हैं। असफलता के बाद सभी को 100 प्रतिशत मेहनत की जरूरत होती है। इससे सफलता जरूर आपके कदम चूमेगी।

विंटर क्वीन प्रतियोगिता के अंतिम दौर में पूछे गए प्रश्न के उत्तर ने गुंजन सकलानी के सिर विंटर क्वीन का ताज सजा दियाअंतिम दौर में प्रतिभागियों से पूछा गया कि जीवन में सबसे अच्छा शिक्षक कौन है, सफलता या असफलता?। इस पर गुंजन ने जवाब दिया कि असफलता ही सफलता की कुंजी है। असफलता के बाद सफल होने की प्रेरणा मिलती है।





Post a Comment

0 Comments