▪सोशल मीडिया कान्फ्रेंस सम्पन्न.
▪डिजीटल मीडिया के पत्रकारो की खबरें प्रिन्ट,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मे प्रकाशित प्रसारित हो रही है:प्रवीण मिश्रा.
-------------------------------------
जबलपुर - सोशल मीडिया फाउंडेशन(रजि.)द्धारा स्थानीय सुपर माक्रेट मे स्थित इन्डियन काफी हाऊस के मीटिंग हाल मे'सोशल मीडिया कान्फ्रेंस 'प्रख्यात वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण मिश्रा के मुख्यातिथि,फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम शर्मा की अध्यक्षता मे एवं वरिष्ठ पत्रकार मुकुल,शभुनारायण शर्मा, हर्ष तिवारी, समर सिह ठाकुर,मीना विनोदिया,पूजा पाठक के विशिष्ट आतिथ्य मे प्रारंभ हुई.सभी पत्रकारों का स्वागत म. प्र. कार्यालय प्रभारी अंजली ने किया .फाउंडेशन के सचिव डा.भूपेन्द्र विकल ने संचालन करते हुये वेब न्यूज पोर्टल व यूट्यूब चैनल के पत्रकारों को बताया कि भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के द्धारा सन 2005की गाईड लाईन ओर म.प्र.सरकार के जन सर्पक विभाग की सन 2015,2016,2017 एवं 2019 की ,वर्तमान मे काग्रेंस सरकार की नवीन नीति नियम ,अधिमान्यता ,विज्ञापन के साथ फाऊंडेशन की गतिविधियों के विषय मे बताया. इसके उपरांत मुख्यातिथि प्रवीण मिश्रा ने कहा कि डिजीटल मीडिया के पत्रकारों की खबरें प्रिन्ट,इलेक्ट्रॉनिक चैनलो मे प्रकाशित, प्रसारित हो रही है.वेब न्यूज पोर्टल व यूट्यूब चैनल के पत्रकार महत्त्वपूर्ण खबरें लिख व प्रसारित कर रहे है .यह खबर लिखने व दिखाने मे सत्य है.डिजीटल मीडिया के पत्रकारों की खबर ने लाखो पाठको तक पहुंच रही है.इसके उपरांत विशिष्ट अतिथि, विशेष अतिथि पत्रकारों ने संवोधित किया. अन्त मे राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम शर्मा ने भी संवोधित किया .आभार प्रदर्शन कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप शिवहरे 'जोनू'ने किया.
पत्रकार अविनाश शुक्ला,राकेश मिश्रा, पुष्पेन्द्र सिंह परिहार, प्रदीप करिया, मोन्टू दुवे, प्रदीप ठाकुर, कुनाल सिंह ठाकुर, विकास पाण्डेय, राहूल रजक,अमित पाण्डेय, मनीष तिवारी, सुनील सेन,कमलेश पटेल, एम.पी.उपाध्याय, अनील सेन,अमित द्धिवेदी, समीर सिंह, प्रमोद सिंह, अंकित श्रीवास्तव, कमल कल्याणी गुप्ता,, रिषी दुवे, सुविल, शरदचंद्र उपाध्याय, आरिफ़ खान,आशिष शुक्ला, पवन गुप्ता इत्यादि ने हिस्सेदारी निभाई.
ज्ञातव्य हो कि विगत दिनो इन्दोर, भोपाल, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के उपरांत जबलपुर मे ओयोजित कान्फ्रेंस मे वेब न्यूज पोर्टल, यूट्यूब चैनल के पत्रकारों ने एक जुटता दिखाई ओर फाउंडेशन से जुडे हैं. सागर संभाग मे सोशल मीडिया कान्फ्रेंस का आयोजन इसी माह के अन्त मे किया जाएगा.
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374