भाजपा प्रत्याशी ने विपक्ष पर बोला हमला और प्रधानमंत्री की हुई जमकर तारीफ
बहराइच - बहराइच लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अछयबर लाल गौड़ ने विपक्ष पर बोला हमला कहा एक एक तरफ भारत माता की जय बोलने वाले भारतीय जनता पार्टी के लोग हैं और दूसरी तरफ ऐसे लोग ऐसी पार्टियां हैं सपा बसपा कांग्रेस अन्य दल किसी कि इतनी हिम्मत नहीं है
जो भारत माता की जय बोल सकें आज तो विपक्षियों का चुनाव घोषणा पत्र है जो लगता है पाकिस्तान के लोगों ने तैयार किया है पाकिस्तान के लिए बना है सपा के नेता कहते हैं लोकसभा चुनाव को मुसलमान तय करेंगे क्या एक जाति के लोग लोकसभा चुनाव तक करेंगे और जो बाकी जातियां हैं 80% वाले और 20% वाले क्या यह तय करेंगे विपक्षी पार्टियों को उचित नहीं है और कांग्रेस सपा बसपा ममता जो पाकिस्तान के प्रति समर्पण भाव दिखा रहे हैं लगता है इमरान खान के उनके प्रधानमंत्री है और प्रधानमंत्री ने 5 सालों में सब के कारनामों को उजागर किया है और आने वाले 5 साल में सब लोग जेल जाएंगे
भाजपा प्रत्याशी अछयबर लाल गौड़ ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ कहा ये 2019 का चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है जो हिंदुस्तान के गांव किसान जवान महिलाओं गरीबों के लिए जो कार्य किया है भारत के लिए मान-सम्मान विश्व के लिए बढ़ा है आज भारत अमेरिका चीन जापान जैसे देशों के साथ आगे खड़ा हो गया है उसका कारण है सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है पहले जो भारत के लिए विदेश की सोच थी वो आज बदली है पहले जो प्रधानमंत्री अन्य देशों के पीछे पीछे चलता था वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बदला है अब दूसरे राष्ट्रो के राष्ट्राध्यक्ष पीछे पीछे चलते हैं और हमारे देश के प्रधानमंत्री आगे होते हैं सब संभव हुआ है तो वह प्रधानमंत्री जो पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने कहा मैंने कहा था अंत्योदय जो अंतिम व्यक्ति का उदय आज नरेंद्र मोदी उदय करण है चाहे प्रधानमंत्री आवास बिजली का कनेक्शन गैस कनेक्शन महिलाओं के लिए किचन घर शौचालय , 5 लाख का आयुष्मान कार्ड और सामूहिक विवाह की धनराशि कम थी उसे बढाकर 51 हजार रुपए दिया है
और बहराइच जनपद को बड़ी लाइन मेड़िकल कालेज जैसी तमाम विकास कार्य मिला है
कोई टिप्पणी नहीं