- बुधवार को प्रयागराज कुंभ मेले की तैयारी को लेकर बनाया जा रहा हेलिपोर्ट बिल्डिंग का एक हिस्सा गिर गया.
DESK - इन दिनों प्रयागराज में कुंभ की तैयारी जोर-शोर से चली रही है. 15 जनवरी से कुंभ मेले की शुरुआत हो रही लेकिन इससे पहले ही यहां एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल बुधवार को प्रयागराज कुंभ मेले की तैयारी को लेकर बनाया जा रहा हेलिपोर्ट बिल्डिंग का एक हिस्सा गिर गया.

बता दें कि प्रयागराज में आने वाले श्रद्धालुओं को हेलिकाप्टर सुविधा देने के लिए हेलीपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है. इसके अलावा इस हेलीपोर्ट पर वीवीआईपी गेस्ट के हेलिकाप्टरों की पार्किंग की जाएगी.गौरतलब है कि इस बार कुंभ मेले की तैयारी योगी सरकार भव्य तौर पर कर रही है. जहां कई तरह की हाईटेक सुविधा के साथ जगह-जगह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
!NA NEWS DESK
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374