Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

2475 किसानों को 2 अरब 17 करोड़ 83 लाख 44 हजार 886 का भुगतान।....मुख्यमंत्री

अनिल बरनवाल

अमेठी :- मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ  ने आज अमेठी जनपद में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया तथा प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि एक्सप्रेस वे  के निर्माण में यदि कोई अवरोध हो तो उसे तत्काल आपसी समन्वय स्थापित करते हुए निस्तारित कराकर निर्माण कार्य में और तेजी लाई जाएं, जिससे समय से कार्य पूर्ण हो सके। उन्होंने  एक्सप्रेस वे  से हाईटेंशन लाइनों को  हटाने का निर्देश  दिया। उन्होंने कहा कि जिन किसानों की भूमि के मुआवजे का भुगतान कतिपय कारणों से नहीं हो सका है उनका यथाशीघ्र भुगतान सुनिश्चित किया जाए।
         मुख्यमंत्री आज यहां जनपद अमेठी के ग्राम भट्टमऊ स्थित यूपीडा के कैंप कार्यालय में जिला प्रशासन तथा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के अधिकारियों के साथ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा में पाया कि अमेठी जनपद के 18 ग्राम पूर्वांचल एक्सप्रेसवे में आ रहे हैं जिसके अंतर्गत अब तक 2475 किसानों को 02 अरब 17 करोड़ 83 लाख 44 हजार 886 रुपये का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अवशेष 376 किसानों  जिनकी भूमि के मुआवजे का भुगतान कतिपय विवादों के कारण अभी तक नहीं हो सका है, उनका  यथाशीघ्र भुगतान सुनिश्चित किया जाए। बैठक में जिलाधिकारी श्रीमती शकुंतला गौतम तथा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा  पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्यों में आ रही बाधाओं का समुचित हल निकालते हुए निर्धारित समय में निर्माण कार्य पूरा कराया जाएगा।
        मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सूचना राज्यमंत्री श्री नीलकंठ तिवारी जी,  आवास एवं शहरी नियोजन व्यवसायिक शिक्षा तथा कौशल विभाग राज्यमंत्री श्री सुरेश पासी जी, अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी जी, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, अप्पर पुलिस अधीक्षक वीसी दुबे ,अपर जिलाधिकारी ईश्वरचंद बरनवाल समस्त उपजिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments