कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़ गांव में अज्ञात कारणों के चलते 20 बर्षीय युबती फांसी लगाकर की आत्महत्या
जालौन
कोंच । कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़ गांव में अज्ञात कारणों के चलते 20 बर्षीय युबती फांसी लगाकर अपनी जीबन लीला समाप्त कर ली प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम पहाड़ गांव निबासी राम खिलौने अहिरवार की पुत्री पूजा 20 बर्ष ने आज रात्रि को समय करीब 11 बजे अज्ञात कारणों के चलते फासी लगा ली पिता राम खिलौने जब सुबह जागे और उन्होंने अपनी पुत्री को आबाज लगाई जब कोई जबाब नही मिला तो पिता ने पूजा के कमरे में जाकर देखा तो पुत्री को फंसी के फंदे पर लटका देखकर उनके होश उड़ गए और परिवारी जनो को बताया जिस पर पड़ोस के लोग भी इकठ्ठे हो गये और फोन से पुलिस को सूचना दी जिस पर मौके पर थानाध्यक्ष कैलिया लखन सिंह एवं उपनिरीक्षक गजराज सिंह दलबल के साथ पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण कर शब को उतारकर पंचनामा भरकर पोष्ट मार्टम को भेज दिया मृतका के फांसी लगाने के कारणों का सुराग लगाने में पुलिस जुटी।
सुरेन्द्र राजावत ब्यूरो जालौन
कोंच । कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़ गांव में अज्ञात कारणों के चलते 20 बर्षीय युबती फांसी लगाकर अपनी जीबन लीला समाप्त कर ली प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम पहाड़ गांव निबासी राम खिलौने अहिरवार की पुत्री पूजा 20 बर्ष ने आज रात्रि को समय करीब 11 बजे अज्ञात कारणों के चलते फासी लगा ली पिता राम खिलौने जब सुबह जागे और उन्होंने अपनी पुत्री को आबाज लगाई जब कोई जबाब नही मिला तो पिता ने पूजा के कमरे में जाकर देखा तो पुत्री को फंसी के फंदे पर लटका देखकर उनके होश उड़ गए और परिवारी जनो को बताया जिस पर पड़ोस के लोग भी इकठ्ठे हो गये और फोन से पुलिस को सूचना दी जिस पर मौके पर थानाध्यक्ष कैलिया लखन सिंह एवं उपनिरीक्षक गजराज सिंह दलबल के साथ पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण कर शब को उतारकर पंचनामा भरकर पोष्ट मार्टम को भेज दिया मृतका के फांसी लगाने के कारणों का सुराग लगाने में पुलिस जुटी।
सुरेन्द्र राजावत ब्यूरो जालौन
कोई टिप्पणी नहीं