Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

जिला परिषद के बैरियर भी अवैध वसूली में जुटे, माफियाओं के सामने प्रशासन नतमस्तक|

जालौन

 जिला परिषद के बैरियर भी अवैध वसूली में जुटे, माफियाओं के सामने प्रशासन नतमस्तक|

कालपी । कदौरा थाना क्षेत्र में लाल सोना माफियाओं के सामने प्रशासन नतमस्तक बना हुआ है। यही कारण है कि क्षेत्र में चल रही मौरंग खदानों में हर रोज ओवर लोड ट्रक निकल रहे है लेकिन प्रशासन की मिली भगत की वजह से करोड़ांे रुपए का चूना लग रहा है और जब भी कोई अधिकारी खदानों का दौरा में आते है तो वे पहले से बता कर आते है की हम आ रहे अपनी मशीनें हटा लें फिर क्या साहब खदान में पहुचते है तो रिपोर्ट में देते है की हमने जाकर निरिक्षण किया था तो हमें कुछ नही मिला। मतलब साफ है की इन अधिकारियों को इस तरह हो रहे खनन से कोई असर नही पड़ता साथ ही जिला परिषद के बैरियर मौरम खदानों के समीप न होकर उन्हें 12 किलो मीटर दूर बैरियर लगा रखा है साथ ही 150 रुपये की रसीद की जगह पर 250 की अवैध रसीद काटी जा रही है।

सुरेन्द्र राजावत ब्यूरो जालौन

Post a Comment

0 Comments