Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

चुनावी समर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस की जोरदार तैयारी

गजेन्द्र वर्मा
चुनावी समर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस की जोरदार तैयारी

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश हिंगणकर के निर्देशन में विधानसभा चुनाव को मद्येनजर रखते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु जोरदार तैयारी की जा रही है इस तारतम्य में आज दिनांक 24.11.18 को शहर के मुख्य मार्गो से होकर पुलिस एवं राजस्थान और (उ.प्र.) पी.ए.सी., म.प्र. होमगार्ड जवानों द्वारा शहर के मुख्य मार्गो से होकर फ्लैग मार्च निकाला गया, फ्लैग मार्च का मुख्य उद्येश्य आमजन के मन में निर्भीक होकर मतदान करने एवं शांतिपूर्ण मतदान करवाया जाना रहा।

फ्लैग मार्च माधव चैक से शुरू होकर कमलागंज,मीट मार्केट,फिजिकल रोड़ होते हुए विष्णुमंदिर रोड़,नीलघर चैराहा,सुभाष चैक,झाॅसी तिराहा,गुरूद्वारा चैक, राजेश्वरी रोड होते हुए अस्पताल चैराहा बाद माधव चैक पर समाप्त हुआ।

फ्लैग मार्च में एस.डी.ओ.पी. शिवपुरी श्री सुरेश चंद्र दोहरे, थाना प्रभारी देहात परि. डी.एस.पी. कीर्ति बघेल, थाना प्रभारी कोतवाली निरी. राकेश शर्मा, सुबेदार नीतू अवस्थी एवं शिवपुरी सब डिविजन के थाना कोतवाली, फिजिकल, देहात का बल एवं (उ.प्र.) पी.ए.सी. ,म.प्र. और राजस्थान होमगार्ड समेत लगभग 1000 जवानों एवं अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से पैदल फ्लैग मार्च किया गया।

Post a Comment

0 Comments