Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

धूमधाम से मनाई जायेगी लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती

अमेठी  : जिलाधिकारी श्रीमती शकुन्तला गौतम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 31 अक्टूबर 2018 को लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप  में मनाये जाने के लिए सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा बैठक किया। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार  सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाए। उन्होंने बताया कि सुबह 08 बजे स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी/रैली निकाली जाएगी। सुबह 09 बजे लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता दिवस पर विद्यालयों के छात्रों द्वारा स्लोगन प्रतियोगिता कराई जाएगी। दोपहर 12 बजे जिला संयुक्त चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण का कार्यक्रम किया जायेगा। दोपहर 01 बजे वृद्ध एवं कुष्ठ आश्रम में भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा तथा दोपहर 02 बजे सरदार बल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित भाषण प्रतियोगिता कराई जायेगी। शाम 04 बजे सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर विचार गोष्ठी तथा जीवन चरित्र पर आधारित फिल्म शो का आयोजन किया जायेगा।

 बैठक में जिलाधिकारी ने 31 अक्टूबर 2018 को पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि को राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप  में मनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों को उक्त कार्यक्रमों की तैयारी समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये।

 बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी मनोज कुमार, अपर जिलाधिकारी ईश्वर चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक वी0सी0 दूबे, प्रभागीय वनाधिकारी करन सिंह गौतम, समस्त उपजिलाधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। ब्यूरो गोपाल बरनवाल

Post a Comment

0 Comments