CNG पेट्रोल टंकी पर लूट और मारपीट नहीं दर्ज की गई FIR
उन्नाव-कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अकरम पुर CNG पेट्रोल टंकी पर हुई युवक के साथ मारपीट लूट 18 घंटे बीत जाने पर नहीं दर्ज हुई FIR रवि पासी पुत्र स्वर्गीय पृथ्वीपाल निवासी रश्मि लोक शुक्लागंज उन्नाव का रहने वाला है जिला अस्पताल में भर्ती उसके मामा जयप्रकाश पासी ने बताया भांजे को बेरहमी से मारा पीटा और उसके पास पड़ा नगदी छीन कर ले गए दारू का पैसा ना देने पर दबंग लोगों ने मारा पीटा और नगदी छीना CCTV कैमरा के फुटेज में हुई वारदात फिर भी नहीं दर्ज कर रही कोतवाली पुलिस FIR पीड़ित के परिजन चक्कर लगा रहे हैं कोतवाली के CNG टंकी के मैनेजर ने बताया कि धमकियां भी दी जा रही हैं थाने में शिकायत करने को आखिर क्या वजह है जो सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा है फिर भी नहीं दर्ज हो रही है FIR ।
रिपोर्ट - विनय कुमार
रिपोर्ट - विनय कुमार
No comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374