शिक्षको ने एक सूत्रीय मांग को लेकर दिया ज्ञापन
पीलीभीत : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ एवं जूनियर हाइ स्कूल शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन बहाल करने के सम्बन्ध में पीलीभीत नेहरू पार्क में धरना आयोजित कर नारे वाजी करते हुये अपनी मांगे रखी। एवं अन्य प्रकार की समस्याओं से जूझ रहे शिक्षकों को राहत देने की बात कही ।प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष हरिशंकर गंगवार और जूनियर के मुकेश अवस्थी ने बताया आज जिले पर बड़ी संख्या में सभी प्राथमिक और जूनियर के अध्यापक एकत्र हुए हैं। जिसने प्रदेश सरकार से सभी अध्यापकों को पेंशन बहाल करने के लिए आयोजित धरने में धरना देकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। प्रदेश सरकार से अध्यापकों के लिए पेंशन बहाल करने की मांग रखी गई ।प्रदेश सरकार ने हमारी एक सूत्रीय मांग पूरी नहीं की तो कलमबंद अनिश्चित कालीन हड़ताल करेंगे।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष पवन सिन्हा अजय कुमार सुरेश चंद्र शर्मा ओम प्रकाश बाबू राम निर्विरकार सिंह सिमरजीत सिंह मनोरमा देवी भारत भूषण मनोहर लाल नंदकिशोर गंगवार समेत धरने में अध्यापक मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं