मोबाइल की दुकान में लगी आग,लाखो का नुकसान
लखनऊ - स्कूटर इंडिया कॉलोनी रोड दरोगा खेड़ा सरोजिनी नगर में सानू मोबाइल शॉप की दुकान है। जिसमें बीती रात को आग लग गई । इस आग में काफी महंगे मोबाइल और रिचार्ज कूपन जलकर खाक हो गए। सोनू से बात करने के बाद पता चला तकरीबन 3:00 लाख का नुकसान हुआ है । लोग जब सुबह निकले तो देखा आग लगी हुई है तब दुकान मालिक सानू को सूचना दी सानू घबरा कर भागे और देखा कि दुकान कि सटर आग से लाल है दुकान की सटर जैसे तैसे खोली गई खोलने के बाद लगी आग को काबू किया गया। आग लगने का कारण अभी पता नही चल पाया है।
रिपोर्ट- मोहम्मद हनीफ, संवाददाता लखनऊ
कोई टिप्पणी नहीं