DELHI - कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को देश
के कुछ प्रमुख मुस्लिम बुद्धिजीवियों के साथ बैठक में मुसलमानों से जुड़े मुद्दों
और देश की वर्तमान राजनीतिक और सामाजिक स्थिति पर चर्चा की। बैठक में राहुल ने कहा
कि उनकी पार्टी का एकमात्र एजेंडा सबके साथ न्याय और सभी वर्गों को साथ लेकर चलने
का है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक कुछ लोगों ने यह चिंता भी जाहिर की कि कांग्रेस
'सॉफ्ट हिंदुत्व' का एजेंडा अपना रही है और मुसलमानों से
दूरी बना रही है।
राहुल के तुगलक रोड आवास पर दो घंटे तक चली इस
संवाद बैठक के बाद खुर्शीद ने कहा, 'कई वकीलों, इतिहासकारों और
विश्वविद्यालयों से जुड़े बुद्धिजीवियों ने राहुल गांधी से मुलाकात की और कई
मुद्दों पर चर्चा की।
वे जिन क्षेत्रों में काम कर रहे हैं उसके बारे में कांग्रेस
अध्यक्ष को अपना फीडबैक दिया।' खुर्शीद ने कहा, 'आशा
है कि भविष्य में इस तरह की और बैठकें होंगी।' मालूम हो कि
राहुल ने कुछ महीने पहले ही दलित समाज के बुद्धिजीवियों से मुलाकात की थी।
बैठक में कौन-कौन शामिल हुए
इस संवाद बैठक में इतिहासकार इरफान हबीब,
सामाजिक
कार्यकर्ता इलियास मलिक, कारोबारी जुनैद रहमान, एएफ
फारूकी, अमीर मोहम्मद खान, वकील जेड. के. फैजान, सोशल
मीडिया एक्टिविस्ट फराह नकवी, सामाजिक कार्यकर्ता रक्षंदा जलील सहित
करीब 15 लोग शामिल हुए। इस दौरान सलमान खुर्शीद के अलावा पार्टी के
अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष नदीम जावेद भी थे।
चुनिंदा बुद्धजीवियों से मिलने के सवाल पर
भड़कीं प्रियंका
चुनिंदा बुद्धजीवियों से राहुल की मुलाकात के
संदर्भ में जब कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी से पूछा गया तो उन्होंने कहा
कि पीएम मोदी जब किसानों की बजाय अपने चुनिंदा कारोबारी दोस्तों से मिलते हैं,
तब
तो कोई इसका विरोध नहीं करता है।
यह तुलना ही गलत है। कांग्रेस सभी के विकास में
विश्वास रखती है और हमारे दरवाजे सभी के लिए खुले हैं।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374