'धड़क' के प्रमोशन के लिए जाह्नवी-ईशान पहुंचे लखनऊ
लखनऊ - श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की
डेब्यू फिल्म 'धड़क' 20 जुलाई को रिलीज
होने वाली है । इससे पहले जाह्नवी और ईशान खट्टर जमकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं
। इसी सिलसिले में दोनों नवाबों के शहर लखनऊ पहुंचे । लखनऊ के एक मॉल में
जाह्नवी-ईशान ने फिल्म के झिंगाट गाने पर जमकर डांस किया ।
फिल्म 'धड़क' के प्रमोशन के
सिलसिले में पूरी टीम रविवार को लखनऊ पहुंची। यहां के फन मॉल में श्रीदेवी की बेटी
जाह्नवी कपूर और ईशान को देखने के लिए बड़ी
संख्या में लोग पहुंचे।
फिल्म के सबसे चर्चित गाने 'झिंगाट'
पर
दोनों कलाकारों ने जबरदस्त ठुमके लगाए। कलाकारों के जोश की गर्मी दर्शकों तक भी
पहुंची और वह भी अपने कदम रोक नहीं पाए।
निर्देशक शशांत खेतान की फिल्म 'धड़क'
20 जुलाई
को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह दिवंगत श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी
कपूर की पहली फिल्म है।
कोई टिप्पणी नहीं