Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

अवैध खाद्यान्न पर डीएफओ का छापा


पोकलेन समेत ट्रेक्टर एवं मोटरसाइकिल सीज

गिरिडीह - जमुआ एवं बिरनी थाना के सीमांकन क्षेत्र पर अवैध रुप से चल रहे पत्थर खुदाई की खाद्यान्न पर जिला वनरक्षी पदाधिकारी कुमार आशीष के नेतृत्व में छापा मारी कर एक पोकलेन, दो ट्रेक्टर समेत तीन मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया। 

यह खदान शिवसंकर प्रसाद सिन्हा उर्फ सीतो बर्मा के द्वारा चलाया जा रहा था। डीएफओ कुमार अशिष ने बताया कि यह खदान बिरनी थाना तथा जमुआ थाना क्षेत्र के सीमांकन पर चलाया जा रहा था जिस कारण इसकी सूचना बिलम्ब से प्राप्त हुई । 

गुप्त आधार पर सूचना मिली कि किसी सीतो बर्मा नामक व्यक्ति के द्वारा पत्थरो का अवैध उत्खनन कर जंगल एवं पर्यावरण को नष्ट किया जा रहा है। सूचना मिलते ही दोनों क्षेत्रो की पुलिस एवं अधिकारियों के साथ आज छापामारी की गई छापा मारी के दौरान एक पोकलेन मशीन, ड्रिलर लगा दो ट्रैक्टर समेत तीन मोटरसाइकिल को जब्त किया गया जबकि छापामारी के दौरान कोई व्यक्ति की ग्रिफ्तारी नही पायी है। 

जब्त मशीनों के आधार पर एफआईआर दर्ज कर करवाई की जाएगी। मौके जमुआ प्रखण्ड बन क्षेत्र के रेंजर दिग्विजय सिंह अपने दलबल के साथ मौजूद थे। 

रिपोर्ट - राजेश राज, सवांददाता : गिरिडीह 

Post a Comment

0 Comments