Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

जर्जर तार विधुत तार के टूटने से दो बैलों की गई जान

फतेहपुर -  जनपद के खागा कोतवाली क्षेत्र बुदवन ग्राम सभा के नहर में कल शाम 6 बजे विधुत विभाग की लापरवाही से गांव के रामप्रताप के दो बैल जर्जर तारों के टूटने की वजह से मौके पर ही मौत हो गयी 

जिसकी सूचना देने के बाद आज दोपहर को 2 बजे तक कोई भी विधुत विभाग व अन्य शासन प्रशासन का कोई भी अधिकारी कर्मचारी अभी तक मौके पर नही आया है व प्रार्थी को अभी तक बेवजह कोतवाली खागा में बैठा रहा है 

विधुत विभाग मुकदमा दर्ज करने के बजाय प्रार्थी को ही परेशान कर रहे है ग्रामीण जनों में भारी आक्रोश व्याप्त है ग्रमीणों का कहना है कि इससे पहले भी कई दुर्घटनाये हो चुकी है और तार बदलने का इस्टीमेट पिछले साल आया था लेकिन विधुत विभाग ने सारा धन आपस मे बंदरबांट कर कोई कार्यवाही नहीं की है बैलो के साथ उनको चराने गयी महिला भी करेंट की चपेट में आने से बची।

इस संदर्भ में ग्राम प्रधान विजयपाल जी का कहना है कि यदि हमारे ग्रामवासियों की सुनवाई नहीं होती है तो समस्या का समाधान नहीं होता है तो हम जनता के हित के लिए आगे उग्र आंदोलन भी विधुत विभाग के खिलाफ करेंगे इसकी जिम्मेदारी समस्त शासन,प्रशासन की होगी 

इसके पहले एक महिला और 5 मवेशी अपनी जान दे चुके है लेकिन आजादी के बाद से आज तक कोई तार खम्बों से नहीँ बदली गयी है।अब आगे विधुत विभाग की एफ.आई.आर दर्ज कर नए तार बदले जाएं। 

Post a Comment

0 Comments