देश और दुनिया के इतिहास में 8 जुलाई
8 जुलाई के इतिहास में देश और दुनिया में ये
घटनाएं दर्ज हैं.
1497 में समंदर के रास्ते 170
लोगों के दल के साथ भारत पहुंचने के लिए आज ही के दिन वास्को डी गामा यूरोप से
रवाना हुए थे.
1889 में The Wall Street Journal का
प्रकाशन शुरू हुआ.
1914 में दुनिया के सबसे लंबे वक़्त तक
मुख्यमंत्री और वामपंथी राजनीति के आधार रहे ज्योति बसु का जन्म हुआ था.
1948 में अमेरिकी वायुसेना में आज ही के दिन से
महिलाओं की भर्ती शुरू हुई थी. इस प्रोग्राम का नाम था वुमेन इन द एयरफोर्स था.
1972 क्रिकेटर सौरव गांगुली का जन्म आज के दिन हुआ
था.
2003 ईरान में सिर से जुड़ी दो बहनें लालेह और लादन
बिजानी को अलग करने के लिए किया गया ऑपरेशन असफल हो जाने की वजह से आज ही के दिन
मौत हो गई थी.
2007 में देश के 9वें
प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिंह का निधन हुआ था.
कोई टिप्पणी नहीं