रात से बारिश, बढी लोगों की परेशानी, 26को बंद रहेंगे सभी विद्यालय
चंपावत - चंपावत जिले में कल रात से लगातार बारिश होने से नदी नाले ऊफान पर
हैं। जिले के पहाड़ी हिस्से में लगातार हो
रही बारिश से जगह जगह भूस्खलन होने से रास्ते बंद होने की सूचना मिल रही है।
लोहाघाट - चंपावत - टनकपुर मार्ग में कई जगह मलबा आने से कई बार जाम की स्थिति
पैदा हो रही है। औल वैदर रोड में इतनी कीचड़ है कि वाहनों को चलने में दिक्कतें आ
रही है। दुर्घटना का भय बना हुआ है। सडकों में पानी भरा हुआ है। वहीं टनकपुर बनबसा
में भी कई गांवों में पानी भरा हुआ है।
लोगों को जरुरत का सामना ला पाना भी
मुश्किल हो रहा है। शारदा नदी का जलस्तर भी बढ रहा है हलाकि अभी खतरे के निशान से
नीचे है। बारिश के कारण बाजारों में सन्नाटा है। मौसम विभाग देहरादून के अनुसार
अगले 48घंटों में तेज बारिश की चेतावनी दी गई है जिसको मध्यनजर रखते हुए
दिनांक 26को कक्षा एक से बारहवीं सहित जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने
के आदेश मुख्य शिक्षा अधिकारी आर. सी. पुरोहित ने जारी किया है।
रिपोर्ट
- सुभाष जुकरिया, चंपावत
कोई टिप्पणी नहीं