अक्षय कुमार की 'गोल्ड' का Trailer रिलीज
मुंबई - बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की अगली फिल्म
'गोल्ड' का Trailer रिलीज हो चुका
है। इस फिल्म में अक्षय कुमार हॉकी कोच तपन दास की भूमिका निभाएंगे।
स्वतंत्रता
दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली इस फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है। हाल ही में
इस फिल्म का पोस्टर जारी हुआ था जिसमें अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक नजर आया
था। पोस्टर में कोट पहने हुए अभिनेता अक्षय कुमार नजर आए थे और उनके हाथ में तिरंगा
लगा था।
बता दें कि तपन दास ने ओलंपिक खेलों में पहली बार भारतीय हॉकी टीम के लिए
गोल्ड मैडल जीतने का सपना देखा था। पोस्टर के साथ लिखा है कि वो सपना जो देश को
एक करने के लिए देखा, वो सपना जो 1936 में में देखा
गया, वो सपना जिसे पूरे होने में 12 साल लग
गए।
यह फिल्म वर्ष 1948 में लंदन में 14वें
ओलिम्पिक खेलों में भारत के पहले ओलंपिक पदक जीतने के बारे में है। फिल्म को रियल
दिखाने के लिए शूटिंग उन मैदानों में की गई है, जहां घास लगी
हैं। इस वजह से शूटिंग में देरी भी हुई थी।
कोई टिप्पणी नहीं