Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

एलएलएम में बरेली की अलवीरा आफताब ने प्रथम रैंक हासिल करके बरेली का नाम रोशन किया

ब्यूरो मोहम्मद जाकिर 


बरेली:एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने एमएससी, एलएलएम, एमएड समेत कई विषयों की प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया


बीएलएड में अमरोहा के नेपाल सिंह ने प्रथम रैंक हासिल की है। बीएससी नर्सिंग में शाहजहांपुर की विनायिका प्रथम रही हैं। एलएलएम में बरेली की अलवीरा आफताब ने टॉप किया है। एमएड में बिजनौर की गुलिस्ता ने प्रथम रैंक हासिल की है। एमफिल अर्थशास्त्र में पीलीभीत की प्रीति देवी और एमफिल इतिहास में बिजनौर के सत्यवीर टॉपर बने। एमएससी बॉटनी में संभल की अनुष्का चौहान, केमिस्ट्री में बरेली के दिनेश पटेल, पर्यावरण विज्ञान में बरेली के विनोद कुमार, इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री में पीलीभीत की सना मलिक, गणित में बरेली की पूजा सिंह, फिजिक्स में अमरोहा के सचिन कुमार, जूलॉजी में बदायूं के प्रसाद शर्मा ने प्रथम रैंक हासिल की है। एमएससी के सभी विषयों में करीब साढ़े नौ हजार अभ्यर्थी थे।

(एलएलएम में टॉप थ्री)

1: अलवीरा आफताब बरेली 
2: नितिन गंगवार बरेली 
3: निधि मित्तल अलीगढ़

Post a Comment

0 Comments