Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

जहानाबाद पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई,गौकशी करने वालों पर गुंडा एक्ट के तहत 42 आरोपियों पर की गई कार्रवाई,

पीलीभीत : में हो रही गोकशी पर शासन प्रशासन ने सख्ती पकड़ ली है,
आगे से यह अपराधी गौकशी ना करें इस को ध्यान में रखते हुए सर्वप्रथम जिला पीलीभीत के थाना जहानाबाद में गौकशी करने वालों पर गुंडा एक्ट के तहत अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है,पुलिस के द्वारा इस बड़ी कार्रवाई से क्षेत्र में गोकशी करने बालों में हड़कंप मचा हुआ है मीडिया द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक रूम सिंह बघेल से इस प्रकरण पर जानकारी ली गई तो थाना जहानाबाद प्रभारी निरीक्षक रूम सिंह बघेल ने मीडिया को बताया,थाना जहानाबाद पुलिस के द्वारा गौकशी करने वाले 6 आरोपियों जिसमें तस्लीम पुत्र मुन्ने उर्फ बड़े,नन्हे बॉस पुत्र मुन्ने, अजीम पुत्र मोहम्मद मियां,छोटा पुत्र आरिफ हुसैन,वसीम पुत्र मुन्ने, सलीम पुत्र मुन्ने निवासी निसरा थाना जहानाबाद पीलीभीत पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है वहीं 36 अन्य गौकशी करने वाले आरोपियों पर जिसमें इरफान पुत्र नबी हुसैन,आरिफ पुत्र रहमत हुसैन,यासीन पुत्र मोहम्मद उमर निवासी कुरैशियान मोहल्ला पसियापुर थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत तथा मुजाहिद पुत्र अतीक, शहरोज पुत्र भूरा,कल्लू कुरैशी पुत्र छोटे कुरैशी,शरीफ कुरैशी पुत्र अब्दुल्ला,अफजाल पुत्र भूरा, मुराद पुत्र यूसुफ निवासी थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत तथा फिरोज पुत्र शहीद,रईस पुत्र रफीक खान,बिलाल पुत्र लल्लू कुरैशी निवासी मोहल्ला सादात थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत तथा यासीन पुत्र मजीद,आसिफ पुत्र मोहम्मद अहमद,गुड्डू पुत्र गरीब उल्ला, आसिफ पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी ग्राम भानडांडी थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत तथा बाबू पुत्र छोटे कुरैशी,यूसुफ पुत्र आशिफ़,बड़े हाजी पुत्र हबीबुल्ला,बब्बू पुत्र आसिफ, साबिर पुत्र हबीबुल्लाह,अंसार पुत्र छोटे खान,कामिल पुत्र सगीर अहमद,बड़े पुत्र जमील अहमद, रईस दूल्हा उर्फ छुटल्ला पुत्र नन्हा खान,शरीफ पुत्र फुंदन,जरीफ पुत्र फुंदन,मुन्ने उर्फ गंठा पुत्र समद खान निवासी परेवा बैश्य थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत तथा मोहम्मद उमर पुत्र इब्राहिम, मुन्ना पुत्र कल्लू,जमील पुत्र समीर, शहादत अली पुत्र इस्लाम शाह निवासी ग्राम अमखड़िया थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत तथा अफसार खान उर्फ बन्ने खान पुत्र बहादुर खान, पाले खान पुत्र दौलत खान,नूर अहमद पुत्र नत्थू खान निवासी ग्राम बसंतपुर थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत और अनवार पुत्र सत्तार निवासी ग्राम डांग थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत इन सभी गौकशी करने वाले 36 आरोपियों पर मिनी गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है, थाना जहानाबाद प्रभारी निरिक्षक ने आगे बताया यह कार्यवाही इन पर जरूरी थी क्योंकि इन आरोपियों का क्षेत्र में भय व्याप्त था तथा इनको स्वतंत्र रूप से खुलेआम रहने की आजादी नहीं दी जाए इसलिए इन पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है, श्री बघेल ने बताया इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी क्षेत्र में किसी भी हालत में गौकशी नहीं होने दी जाएगी फिलहाल पुलिस के द्वारा इस बड़ी कार्यवाही से क्षेत्र में गौकशी करने वालों के बीच में हड़कंप मचा हुआ है। 
        

                                                                                                                           ( ब्यूरो शीराज़ मलिक ) 

Post a Comment

0 Comments